दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. मंगलवार देर रात जारी की गई इस लिस्ट में कुल 26 उम्मीदवारों के नाम हैं. कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 21 कैंडिडेट के नाम जारी किए थे. 70 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
कांग्रेस ने जंगपुरा सीट से AAP के मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी को उतारा है. सीमापुरी से राजेश लिलोठिया को टिकट दिया है. जबकि मटिया महल से असीम अहमद खान पर दांव खेला है. बाबरपुर सीट से AAP के गोपालराय के खिलाफ हाजी मोहम्मद इशराक खान को उतारा गया है. शकूर बस्ती से AAP के सत्येंद्र जैन के खिलाफ सतीश लूथरा, मेहरौली से नरेश यादव के खिलाफ पुष्पा सिंह को टिकट दिया गया है. महरौली सीट से कैलाश गहलोत AAP विधायक थे, जो हाल ही में BJP में शामिल हुए हैं.
किसे कहां से मिला टिकट:-
उम्मीदवार का नाम सीट
सुशांत मिश्रा रिठाला
हनुमान चौहान मंगोलपुरी (SC)
सतीश लूथरा शकूरबस्ती
सतेंद्र शर्मा त्रिनगर
असीम अहमद खान मटिया महल
राजेंद्र नामधारी मोती नगर
जेपी पंवार मदीपुर (SC)
धरमपाल चंदेला राजौरी गार्डन
मुकेश शर्मा उत्तम नगर
रघुविंदर शौकीन मटियाला
देवेंद्र सेहरावत बिजवासन
प्रदीप कुमार उपमन्यु दिल्ली कैंट
विनीत यादव राजेंद्र नगर
फरहाद सूरी जंगपुरा
जितेंद्र कुमार कोचर मालवीय नगर
पुष्पा सिंह मेहरौली
राजेश चौहान देवली (SC)
हर्ष चौधरी संगम विहार
अमरदीप त्रिलोकपुरी (SC)
अक्षय कुमार कोंडली (SC)
सुमित शर्मा लक्ष्मी नगर
गुरुचरण सिंह राजू कृष्णा नगर
राजेश लिलोठिया सीमापुरी (SC)
हाजी मोहम्मद इशराक बाबरपुर
प्रमोद कुमार जयंत गोकलपुर (SC)
डॉ. पीके मिश्रा करावल नगर
AAP के सभी 70 प्रत्याशी घोषित
AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच 4 लिस्ट में सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया था. पार्टी ने इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. 4 विधायकों की सीट बदली है. AAP की पहली लिस्ट 21 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे. 20 उम्मीदवारों के साथ दूसरी लिस्ट जारी की गई थी. तीसरी लिस्ट में सिर्फ 1 नाम थे. नजफगढ़ से तरुण यादव को टिकट दिया गया था. आखिरी लिस्ट में 38 सीटों पर कैंडिडेट के नाम बताए गए थे.
दिल्ली में कब है इलेक्शन?
70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है. यानी विधानसभा का चुनाव फरवरी के पहले हफ्ते में होना है. अभी तक चुनाव आयोग ने न तो नोटिफिकेशन जारी किया है और न ही ऐसा करने की तारीखें बताई हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियां अपने कैंडिडेट का नाम फाइनल कर चुकी है. सबसे पहले AAP ने ही कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था.
जल्द आएगी BJP की पहली लिस्ट
दिल्ली चुनाव को लेकर BJP ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है. केंद्रीय नेतृत्व को सभी 70 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट भेज दी गई है. स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही अंतिम फैसला लेगी. BJP के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष सभी 7 लोकसभा सीटों के सांसदों से उम्मीदवारों पर राय ले रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी नए चेहरों पर दांव लगा सकती है. इनमें महिलाएं और युवा शामिल हैं, जिनकी ग्राउंड लेवल पर मजबूत पकड़ है.