सीएम हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद JLKM नेता की गिरफ्तारी, नाबालिग से छेड़छानी के आरोप में जेल

झारखंड विधानसभा चुनाव में डुमरी के विधायक जयराम महतो और उनकी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का ऐसा प्रभाव रहा की NDA खेमे के कई दिग्गज नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं जयराम महतो की पार्टी JLKM के नेता विधायक बनने की चाह रखते थे. लेकिन अब नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद से टाइगर जयराम महतो और उनकी पार्टी JLKM चर्चा में है.

दरसल झारखंड के खूंटी जिला में एक नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया, जिस मामले में खूंटी जिला के करा प्रखंड के जरियागढ़ थाना की पुलिस ने JLKM पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. JLKM पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन पर नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप है. छेड़खानी का विरोध करने पर JLKM पार्टी के नेता ने तरह-तरह से उसे धमकाया भी जाता था. वहीं इस मामले में नाबालिग छात्रा के परिजनों ने जरियागढ़ थाना में JLKM पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, लगभग 2-3 साल से जयराम महतो की पार्टी JLKM के नेता लक्ष्मण पाहन नाबालिक छात्रा को परेशान कर रहा था. वहीं छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा के परिजनों ने उसे नानी के घर भी भेज दिया था, लेकिन वहां भी आरोपी लक्ष्मण पाहन पहुंच गया और छेड़खानी करता था. जिसके बाद उसके परिजनों ने सख्ती दिखाई फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आरोपी छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा था. जिसके बाद उसके परिजनों ने जरियागढ़ थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत की. FIR दर्ज कर पुलिस ने आरोपी नेता लक्ष्मण पहान को गिरफ्तार कर लिया है.

इसी साल झारखंड विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी ने लक्ष्मण पाहन को तोरपा सीट से प्रत्याशी बनाया था. हालांकि बाद में जयराम महतो की JLKM पार्टी ने लक्ष्मण पाहन के जगह विल्सन भेंगरा को अपना उम्मीदवार बना दिया था. फिलहाल जयराम महतो की पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन की छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की खबर चर्चा का विषय बन गई है.

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की नाबालिक बेटियों से हुई छेड़खानी मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद से रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में छेड़खानी के खिलाफ झारखंड पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना की पुलिस ने नाबालिक छात्रा से छेड़खानी के आरोप में JLKM पार्टी के नेता लक्क्षण पाहन को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *