नोएडा: नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है. नोएडा Airport से IGI Airport तक जाना अब आसान होने वाला है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई आइडे (IGI Airport) से नोएडा इंटरनेशनल Airport के रास्ते को आसान बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा की एक्या लाइन को DMRC की गोल्डन और मजेंटा लाइन से जोड़ाने की योजना बना रहा है. दोनों मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए प्रस्ताव दिया है.
यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से एरोसिटी से तुगलकाबाद तक गोल्डन लाइन को कालिंदी कुंज तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक करीब 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. DMRC ने करीब पांच किमी लंबी एलिवेटेड लाइन के लिए खर्च होने वाले 950 करोड़ रुपये का प्रस्ताव यमुना प्राधिकरण के सामने रखा है.
कॉरिडोर के बनने से यात्री गोल्डन लाइन मेट्रो के जरिये IGI Airport से होकर बोटैनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक जा पाएंगे. DMRC ग्रेटर नोएडा में NMRC डिपो से नोएडा सेक्टर 51 तक एक्वा मेट्रो को सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन से जोड़ने की योजना है. इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में अगर गोल्डन लाइन को मंजूरी मिल जाती है तो यात्री IGI Airport से होकर बाटेनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक पहुंच जाएंगे, जहां से उन्हें नोएडा Airport पहुंचने में आसानी होगी.
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल Airport अप्रैल 2025 में शुरू हो जाएगा. हाल में Airport पर ट्रायल के दौरान सफल लैंडिंग हुई थी. छह रनवे वाला यह भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक हवाई अड्डा होगा. इस Airport के उद्घाटन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे वे नोएडा से सीधे देश-विदेश में यात्रा कर पाएंगे. नोएडा Airport दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, और नोएडा के लोगों को यह हवाई यात्रा के लिए एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगा.