दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने BJP पर झुग्गी-झोपड़ी वालों के खिलाफ षड़यंत्र रचने का लगाया आरोप

दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 16 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर जमकर निशाना साधा। आतिशी ने कहा कि BJP दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों वाले के खिलाफ षड़यंत्र रच रही है। सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से BJP के नेता झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के पास जा रहे हैं और उनके पास बैठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि BJP के नेता दिखावा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले अपने भाइयों और बहनों से अपील करती हूं कि इनके बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा झुग्गी वालों को लेकर BJP की सच्चाई को जानना बहुत जरूरी है।

झुग्गियों में रात्रि विश्राम के बाद वही झुग्गियां तोड़ीं
आतिशी ने कहा कि BJP वाले जिन झुग्गियों में रात्रि विश्राम कर रहे हैं, उन्हीं झुग्गियों को कुछ दिन बाद तोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके सैकड़ों उदाहरण है। सीएम आतिशी ने बताया कि BJP के कुछ नेताओं ने कुछ दिनों पहले सुंदर नगरी में जिन झुग्गियों में प्रवास किया। यहां तक वहां रहने वाले लोगों के साथ खाना खाया और बच्चों के साथ कैरम बोर्ड भी खेला। बताया कि उन्होंने बच्चों के साथ खेलने की फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। 

फोटो खिंचवाकर तीन महीने बाद झुग्गियां तोड़ीं
उन्होंने बताया कि BJP वालों ने जिन झुग्गियों में बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई, तीन महीने बाद कोर्ट से स्पेशल परमिशन लेकर इन झुग्गियों को तोड़ दिया गया। सीएम आतिशी ने बताया कि इन झुग्गियों को ऐसे समय में तोड़ा गया, जब दिल्ली में कड़ाके की ठंड थी और बच्चों के एग्जाम चल रहे थे। उन्होंने बताया कि परिवारों के पास रहने के लिए जगह भी नहीं थी, फिर BJP की केंद्र सरकार ने इन झुग्गियों को तुड़वा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *