दरभंगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों की प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा की गई। प्रमंडलीय सभा कक्ष में हुई समीक्षा की अध्यक्षता दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से तीनों जिले के वरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी निर्माणाधीन सड़कों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। दरभंगा से समस्तीपुर जाने वाली टू लाइन सड़क को फोर लेन में करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी आवश्यक प्रक्रिया हो, उसे शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश
इसके भू अर्जन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में दिल्ली मोड़, चट्टी चौक, पंडासराय, बाघ मोड, दोनार आदि में बनने वाले फ्लाई ओवरों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। आयुक्त ने इन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले। निर्माणाधीन AIIMS के बगल से भी फोर लेन सड़क बनाया जाएगा। ताकि नागरिकों को काफी सुविधा हो। इसके निर्माण से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों के निर्माण में भू अर्जन बाधक नहीं होनी चाहिए।
भू-अर्जन के संबंध में विस्तृत समीक्षा
दरभंगा से आमस तक बनने वाले फोरलेन के कार्य में प्रगति और तेजी लाने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अलावा दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी की सड़कों के निर्माण से संबंधित भू-अर्जन के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।
इसके अलावे रामनगर, रोसरा बहेड़ी, समस्तीपुर और मधुबनी की कई सड़कों के निर्माण से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई।
रुन्नीसैदपुर में दो सड़कों के पुनर्निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास
उधर, रुन्नीसैदपुर में विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। बिजली-पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा सड़कों का जाल बिछाकर सुदूर ग्रामीण इलाके को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत अथरी चौक से खड़का तथा रुन्नीसैदपुर राम जानकी मंदिर से चकदोनई तक जाने वाली सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। रुन्नीसैदपुर से चकदोनई तक 1.800 मीटर की लंबाई में प्रस्तावित इस सड़क के पुनर्निर्माण पर करीब 1.08 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।
अथरी बाजार से खड़का बांध तक 3450 मीटर की लंबाई में प्रस्तावित इस सड़क के पुनर्निर्माण पर करीब 2.22 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मौके पर यदुनंदन प्रसाद सिंह, भूपेन्द्र नारायण सिंह, दु:खहरण प्रसाद सिंह, पवन कुमार वत्स, संजीव कुमार, अशोक राय, नागेश्वर राय व युगल किशोर गुप्ता आदि मौजूद थे।