रायपुर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, साय सरकार के एक साल का पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड, बीजेपी कार्यालय में लेंगे बैठक

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा साय सरकार के एक साल पूरे होने पर राजधानी के साइंस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंच गए हैं. अपने पांच घंटे के प्रवास के दौरान भाजपा अध्यक्ष नड्डा साय सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का स्वागत किया.

इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे. भाजपा अध्यक्ष का स्वागत करने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और महिलाएं भी पहुंची हैं. एयरपोर्ट पर लोक कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य कर जेपी नड्डा का स्वागत किया.

ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर तीन बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचे. साय दोपहर साढ़े तीन बजे साइंस कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार के एक साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. शाम 5 बजे वे भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे वे दिवंगत गोपाल व्यास के परिजनों से मिलेंगे। इसके बाद रात 8 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।