छत्तीसगढ़: चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में कोयला के अवैध भंडारण पर राजस्व व माइनिंग विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी। आरोपी अवैध खदान में मजदूरों को लगाकर कोयला इकठ्ठा करने का काम करता था। प्रशासन की कार्रवाई के बाद अवैध कोयला तस्करों में खलबली मची हुई है।बताया गया कि कुल जप्त कोयले की अनुमानित कीमत 3.5 लाख से ज्यादा है जिसका वजन 60 टन से भी ज्यादा का बताया गया।