मोहन यादव सरकार को एक साल पूरा, सफलता-असफलता पर जमकर राजनीति, जानें विपक्ष के बोल?

भोपाल: मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का एक साल का कार्यकाल 13 दिसंबर को पूरा हो गया। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस एक साल को 'स्वर्णिम कार्यकाल' बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस इसे 'विफलताओं से भरा साल' बताकर सरकार पर आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक साल के कार्यकाल पर संतोष जताते हुए कहा, ''सरकार ने गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों के लोगों के लिए खूब काम किया है।'' उन्होंने सिंचाई परियोजना रोजगार, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी समेत कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने वाली योजनाओं को आगे बढ़ाया है। इसके अलावा सरकार 26 जनवरी तक 'मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान' भी चला रही है, जिसके तहत 70 योजनाओं का लाभ लोगों को मुफ्त दिया जा रहा है।

कांग्रेस ने लगाया वादे पूरे न करने का आरोप

सरकार अपने कार्यकाल का 1 साल पूरा होने का जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस 1 साल में सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 1 साल पूरा कर लिया है, लेकिन लाडली बहनों को 3,000 रुपये की राशि नहीं मिल पा रही है.

इसके अलावा उमंग सिंघार ने मोहन यादव सरकार पर बेरोजगारी, अपराध और सरकारी योजनाओं में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया गया था, यह वादा भी पूरा नहीं किया गया. खासकर मुख्यमंत्री के शहर उज्जैन में वादा पूरा नहीं किया गया है.

'खाद की कमी से किसान परेशान'

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि उन्होंने रीवा, सतना और सिंगरौली का दौरा किया था, जहां 60% किसानों ने खाद की कमी के कारण अपनी फसल ही नहीं बोई. किसानों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश में खाद की कमी के कारण किसानों की आय पर भी काफी असर पड़ा है।

भाजपा ने आरोप का जवाब दिया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अनुसार कांग्रेस वादाखिलाफी के लिए जानी जाती है। किसानों के साथ जो विश्वासघात कमल नाथ सरकार ने किया है, वह इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कमल नाथ ने 2,00,000 रुपए की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार हर वादा पूरा कर रही है। आने वाले समय में मध्य प्रदेश में बन रही सिंचाई व्यवस्था किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में भी हर वादा पूरा करेगी।