नए पैन कार्ड के नाम पर ठगी शुरू, लोगों को आ रहे मैसेज

भोपाल । सरकार ने 2.0 के तहत अब नए पैन कार्ड जारी करने की घोषणा की है। इसके बाद ठगों ने भी लोगों को अपने जाल में फंसाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी इंदौर में इस तरह की ठगी का कोई मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है, लेकिन कई लोगों को ठगों ने ऐसे मैसेज भेजना शुरू कर दिए हैं।साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हंै। बिजली का कनेक्शन काटने, गैस कनेक्शन काटने के नाम पर शहर में लोगों के साथ 50 से अधिक वारदातें हो चुकी हैं। इसके अलावा ठग बैंक  खाता ब्लॉक होने के नाम पर भी सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। सरकारी योजनाओं के नाम पर भी ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं।

नए पैन कार्ड जारी करने की योजाना 2.0 शुरू
कुछ दिन पहले सरकार ने नए पैन कार्ड जारी करने की योजाना 2.0 शुरू की है। इसका भी ठगों ने जालसाजी के लिए उपयोग करना शुरू कर दिया है। शहर में कई लोगों को ठगों ने मैसेज भेजे हैं कि वर्तमान पैन कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है। नए कार्ड के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें, ताकि लोग लिंक पर क्लिक करें और उनके मोबाइल का एक्सिस ठगों के पास चला जाए और वे उनका खाता साफ कर सकें। हालांकि अभी तक इंदौर पुलिस के पास इस तरह की ठगी की कोई शिकायत नहीं पहुंची है, लेकिन शहर में ऐसे मैसेज कई लोगों को आ रहे हैं। जागरूकता के चलते जहां लोग ठगी का शिकार होने से बच रहे हैं तो खुद के ग्रुप पर ऐसे मैसेज से लोगों को सावधान भी कर रहे हैं।