महायुति में फंसा पेंच : शिंदे बोले- महायुति में मतभेद नहीं, महाराष्ट्र का अगला सीएम आज तय होगा

मुंबई । महाराष्ट्र में नतीजे आए 8 दिन हो गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे का आधिकारिक ऐलान बाकी है। इस बीच रविवार को एकनाथ शिंदे ने अपने गांव सातारा में प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मैं अब ठीक हूं। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं यहां आराम करने आया था। महायुति में कोई मतभेद नहीं है। मेरा पूरा समर्थन है। सीएम पर फैसला पीएम मोदी और अमित शाह लेंगे। इस दौरान उनसे गृह मंत्रालय पर चल रही खींचतान को लेकर तीन बार सवाल किया गया। शिंदे ने कोई जवाब नहीं दिया। 3 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। हालांकि शिंदे ने कहा है कि 2 दिसंबर को सीएम तय हो जाएगा। महाराष्ट्र में अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक, शिंदे गुट नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद और गृह विभाग समेत पिछली सरकार में खुद के पास रहे सभी 9 विभागों की मांग पर अड़ा है। कहा जा रहा है कि दिल्ली में अमित शाह के साथ सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की जो बैठक हुई थी में सीएम के लिए किसी नाम की घोषणा या जानकारी नहीं दी गई। केवल यह संकेत दिया गया था कि सीएम भाजपा से होगा।

भाजपा के प्लान का इंतजार कर रही शिवसेना
सीएम शिंदे सरकार में शामिल होंगे या नहीं, इस पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इंतजार इस बात का किया जा रहा है कि पहले भाजपा सीएम के चेहरे का ऐलान करे।  दिल्ली में बैठक के बाद से शिंदे सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए थे और रविवार को मुंबई लौट आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *