Uttarakhand News: कैबिनेट विस्तार पर आया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, दिल्ली दौरे की वजह भी बताई, जानिए क्या कहा?

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वो निजी कार्यक्रम से दिल्ली गए थे. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद अब धामी कैबिनेट की पांच कुर्सियों खाली हो गई है.

मंत्री पद की रेस में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक, आदेश चौहान और विनोद चमोली , खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा काऊ का नाम कतार में है. हालांकि, अभी तक किसी के नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि 21 फरवरी 2025 को बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजिक संगठनों ने भी उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जगह-जगह प्रेमचंद का पुतला फूंका गया. मामला गरमाने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने खेद भी जताया था. लेकिन विवाद थमने की जगह बढ़ता जा रहा था, ऐसे में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

इधर, इस्तीफे के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ओम बिरला को प्रदेश में घटित पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. साथ ही पूर्व मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को चारधाम यात्रा 2025 में आने का निमंत्रण दिया. इस मुलाकात के बाद अब दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक सियासी हलचल भी तेज हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand News: कैबिनेट विस्तार पर आया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, दिल्ली दौरे की वजह भी बताई, जानिए क्या कहा?

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वो निजी कार्यक्रम से दिल्ली गए थे. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई भी चर्चा नहीं हुई है. बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद अब धामी कैबिनेट की पांच कुर्सियों खाली हो गई है.

मंत्री पद की रेस में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक, आदेश चौहान और विनोद चमोली , खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा काऊ का नाम कतार में है. हालांकि, अभी तक किसी के नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि 21 फरवरी 2025 को बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजिक संगठनों ने भी उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जगह-जगह प्रेमचंद का पुतला फूंका गया. मामला गरमाने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने खेद भी जताया था. लेकिन विवाद थमने की जगह बढ़ता जा रहा था, ऐसे में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

इधर, इस्तीफे के बाद गुरुवार को पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ओम बिरला को प्रदेश में घटित पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. साथ ही पूर्व मंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष को चारधाम यात्रा 2025 में आने का निमंत्रण दिया. इस मुलाकात के बाद अब दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक सियासी हलचल भी तेज हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *