देहरादून: उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने बड़े स्तर पर कई बदलाव किए हैं। तबादले की सूची में 10 अधिकारियों का नाम शामिल है, जिन्हें इधर से उधर किया गया है।
रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं –
गृह विभाग ने आईपीएस रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी है। एनएस नपलच्याल को निदेशक यातायात और अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके अलावा अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ और योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक नियुक्त किया गया है।
अरुण भारती अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी –
वहीं अरुण भारती को अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी और सुरजीत सिंह पंवार को हरिद्वार जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अटक बनाया गया हैं। लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात और स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई हैं। जबकि जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है।

