मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा 1 के महावीर बाग में हुआ भव्य रंगा रंग फाग उत्सव

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य रूप से रहे मौजूद

फूलों के रंग ओर संगीत के संग मनाया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 ने सपरिवार रंगारंग भव्य फाग उत्सव

This image has an empty alt attribute; its file name is ebaa3852-1821-4e2c-aed1-cc041a036897-1024x576.jpg

इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कार्यकर्ताओं ने अपने परिजनों के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और श्रीमती आशा विजयवर्गीय की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में फाग उत्सव मनाया। फाग उत्सव का आयोजन एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में रखा गया था। कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लेकर फूलों की होली खेलने के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। फाग उत्सव में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी शिरकत की।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में की शिरकत

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब मैं पहली बार इंदौर आया था तो कैलाशजी यहां के मेयर थे। उस वक्त सड़क डामर की बन रही थी। मैने कहा कि इस टेंडर को कैंसिल कर कंक्रीट की बनवाओ। आज जब मैं आ रहा था तब मुझे सांसद शंकर लालवानी जी ने बतलाया कि यह वही सड़क है। आज भी इतने सालों बाद मजबूती से अपनी पकड़ बनाए हुए है। मैं यहां पर फाग उत्सव में कैलाशजी के आग्रह पर आया हूं। होली हमारा पवित्र त्यौहार है मैं कैलाशजी, सांसदजी और आप सभी को रंगों के इस त्यौहार की बधाई देता हूं।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-6.png

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि गडकरी जी विजनरी नेता हैं और इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहते हैं। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं किन शब्दों में गडकरीजी का आभार वक्त करुं। उन्होंने फाग उत्सव की समस्त उपस्थित लोगों को बधाई दी।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-5.png

विधानसभा 1 सभी पैमाने पर नंबर 1 विधानसभा है – आकाश विजयवर्गीय

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि फाग उत्सव में पधारे सभी लोगों को मैं इस उत्सव की बधाई देता हूं और भव्य और विशाल आयोजन का प्रबंध और व्यवस्था करने वाले सभी हमारे इष्टजनों का आभार व्यक्त करता हूं। इस उत्सव के अवसर पर मैं सभी के दुखमुक्त परमानंदमयी जीवन की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रंमांक 1 लोकसभा में सबसे ज्यादा मतों से जीतने में नंबर 1, सदस्यता अभियान में सदस्य बनाने में नंबर 1, समर्पण निधि में राशि संग्रह में नंबर 1, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिता और मनोरंजन के कार्यक्रम में भी नंबर 1 है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

कार्यक्रम में विभिन्न समाजों के परिवारजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर फाग उत्सव में हिस्सा लेने आई महिलाओं को श्रीमती आशा विजयवर्गीय ने सम्मानित किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह केसरी के सौ वर्ष पूर्ण करने पर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण मंत्री कैलाशजी के द्वारा दी गई सुमधुर भजनों की प्रस्तुति रहा। कार्यक्रम में अपनी संगीतमय भजन संध्या से गन्नू महाराज ने उपस्थित अतिथियों का जमकर मनोरंजन किया। फाग उत्सव में पूरे परिवार के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमति आशा विजयवर्गीय उपस्थित थे, साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन जी,सांसद शंकर लालवानी,पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता,पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय , सोनम विजयवर्गीय, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, के अलावा क्षेत्र क्रमांक 1 से भाजपा के समस्त पार्षद और मंडलों के पदाधिकारी के अलावा हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सपरिवार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *