Tax में बड़ी राहत की घोषणा होते ही जमकर बजी ताली, मप्र में हो रही बजट की तारीफ

इंदौर: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण 12 लाख रुपये तक की आय वालों पर कोई टैक्स नहीं लगने की घोषणा की है। उनकी घोषणा के साथ इंदौर में बजट भाषण सुनने के लिए इकट्ठा हुए उद्योगपतियों, व्यापारियों ने जमकर तालियां बजाई। सभी ने इसे आम आदमी का बजट बताया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों को सिद्ध करने वाला है। यह कल्याणकारी, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के समग्र विकास के साथ स्टार्टअप्स, इनोवेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों को समाहित करते हुए, अंत्योदय की भावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि से परिपूर्ण है। सीएम ने लिखा- 140 करोड़ देशवासियों के कल्याण तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन।

मिडिल क्लास का जीवन सरल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक्स हैंडल पर बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- बेहतर आज, उज्ज्वल कल, मिडिल क्लास का जीवन सरल। नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये की आय पर अब कोई टैक्स देय नहीं होगा। 75,000 रुपये की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में प्रस्तुत बजट हर वर्ग के उत्थान के साथ ही विकसित भारत के निर्माण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

किसान हितैषी योजना

फसलों की उपज बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना शुरू करने का ऐलान भी विकसित भारत बजट 2025 के तहत किया गया है। इस किसान हितैषी योजना से देशभर में 1.7करोड़ किसान भाई- बहन लाभान्वित होंगे। ये प्रावधान मोदी सरकार की किसानों के सशक्तिकरण की नीति का परिचायक है। वीडी शर्मा ने लिखा- प्रत्येक भारतीय के सर्वांगीण कल्याण एवं देश के चहुंमुखी विकास के प्रति समर्पित इस आम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन एवं वित्तमंत्री सीतारमण और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई।

शिवराज सिंह चौहान ने लिखा- बजट में विकसित भारत की स्वर्णिम झलक

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे विकसित भारत के विराट संकल्पों की सिद्धि का बजट बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट में विकसित भारत की स्वर्णिम झलक दिखाई पड़ती है। सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का रोडमैप दर्शाता है। इसमें गरीब कल्याण, किसान का उत्थान, मातृशक्ति का सम्मान और नौजवानों की मुस्कान समाहित है।

नारी उत्थान के लिए सरकार संकल्पित है

यह बजट ग्रामीण विकास और किसान की जिंदगी बदलेगा। साथ ही स्वर्णिम भारत के निर्माण में महती भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित है। सर्वथा लोकहितैषी और विकासवादी बजट के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हार्दिक अभिनंदन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *