रैपर रफ्तार ने रचाई दूसरी शादी, 5 साल बाद फिर से बंधे रिश्ते में

मशहूर रैपर रफ्तार लोगों के दिलों में राज करते हैं। इन दिनों वह अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रफ्तार ने पहली शादी कोमल वोहरा से की थी, लेकिन दोनों ने 5 साल पहले अपने रास्ते अलग कर लिए थे। रैपर एक बार फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं। जी हां, उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और उनकी वेडिंग फोटोज भी वायरल हो रही हैं।

रफ्तार ने रचाई दूसरी शादी
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रफ्तार ने आज यानी 31 जनवरी को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दूसरी शादी की है। बता दें कि रफ्तार की दुल्हन फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा बनी हैं। बीते दिनों से ही दोनों के रिश्ते की चर्चा सुनने को मिल रही थी। आखिरकार अब दोनों की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रफ्तार और कोमल वोहरा की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें कपल के चेहरे की खुशी साफ तौर पर झलक रही है। इतना ही नहीं, तस्वीर में दोनों के परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। फैंस तो उनकी वेडिंग फोटोज पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। दोनों की शादी दक्षिण भारतीय पारंपरिक समारोह के तहत संपन्न हुई है।

प्री-वेडिंग फंक्शन का वीडियो हुआ वायरल
रफ्तार और मनराज जवंदा के प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ी वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है। जिनमें से एक उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर भी है। पीले और सफेद कलर की आउटफिट में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। हल्दी सेरेमनी में पूरा परिवार खुशी से जश्न मनाते नजर आ रहा है।

रफ्तार और मनराज ने शादी पर चुप्पी साध रखी है। दोनों में से किसी ने भी वेडिंग से जुड़ा कोई आधिकारिक फोटो या बयान फिलहाल तक जारी नहीं किया है। बता दें कि दोनों की शादी से जुड़ी अटकलें वेडिंग वेन्यू के एंट्रेंस की तस्वीर वायरल होने के शुरू हुई।

रफ्तार ने 2016 में की थीं पहली शादी
रफ्तार की पहली शादी के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2016 में कोमल वोहरा से शादी की थी। हालांकि, दोनों ने साल 2020 में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रफ्तार और कोमल के तलाक को जून 2022 में मंजूरी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *