शादी के नाम पर ठगी और अपहरण का खुलासा, छह आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार

सरगुजा। अंबिकापुर में दो युवकों के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया है। घटना की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी है, जिसमें शादी के नाम पर ठगी और अपहरण का खेल रचा गया। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने जानकारी दी कि इंदर शाह मरावी ने 20 जनवरी 2025 को दरिमा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा दिनेश मरावी और उसका दोस्त काबिल अंसारी घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जांच के दौरान पता चला कि दिनेश ने अपनी पत्नी को जानकारी दी थी कि कुछ लोग उन्हें ट्रेन में जबरन बैठाकर ले जा रहे हैं। आरोपियों की डिमांड पर इंदर शाह ने फोनपे के जरिए 25,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। पुलिस ने आरोपियों का लोकेशन ट्रेस कर उन्हें सागर, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में दमोह निवासी शाहिद खान, राशिद खान और रामनरेश तिवारी, तथा सागर निवासी सोनू राय, राहुल जैन और मुकेश दुबे शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि काबिल अंसारी ने परिचित के जरिए शादी के लिए दुल्हन दिलाने का सौदा किया था। इसके लिए आरोपियों ने नगद और फोनपे के जरिए कुल 1.45 लाख रुपये अदा किए। लड़की देखने के बाद शादी की सहमति बनी, लेकिन ट्रेन से रवाना होने से पहले लड़कियां स्टेशन से फरार हो गईं। लड़कियों के भाग जाने के बाद आरोपियों ने अपनी रकम वापस मांगनी शुरू की। दिनेश मरावी और काबिल अंसारी ने पैसे लौटाने में असमर्थता जताई, तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर जबरन ट्रेन में बैठाकर सागर ले गए।  पुलिस टीम ने सागर पहुंचकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और युवकों को सुरक्षित बचा लिया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पूरी कर ली है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *