स्कूटी में छिपाकर गांजा ले जा रहे युवती-पुरुष गिरफ्तार, 2.6 किलो गांजा बरामद

बिलासपुर । सरकंडा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी स्कूटी की डिक्की में गांजा छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 2.6 किलो गांजा और एक स्कूटी जब्त की है। जब्त सामान की कुल कीमत 78,000 बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार व नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।
19 जनवरी 2025 को सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लिंगियाडीह-दयालबंद रोड नर्सरी के पास एक महिला और पुरुष स्कूटी में गांजा लेकर ग्राहक को बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे ने टीम गठित की। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रेड की गई। पुलिस ने दयालबंद की ओर तेजी से आ रहे एक स्कूटी सवार महिला और पुरुष को रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी (क्रमांक ष्टत्र 10 क्चक्क 9040) की डिक्की में रखे एक थैले से 2.6 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे यह गांजा ग्राहक को बेचने के लिए ला रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी
1. कु. चंद्रप्रभा सिदार: पिता वीर सिंह सिदार, निवासी संजय नगर, बाराद्वार, सक्ती, जिला जांजगीर-चांपा।
2. अनिश गुप्ता: पिता प्रमोद गुप्ता, उम्र 26 वर्ष, निवासी मन्नू चौक, टिकरापारा, थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह गांजा गनियारी कोटा निवासी विनोद कुमार ने दिया था, जो अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी और 29 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गांजा और स्कूटी जब्त कर ली गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई ने नशीले पदार्थों के कारोबार पर बड़ा प्रहार किया है। इस घटना से यह साफ हो गया है कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। हालांकि, समाज को भी इस समस्या से निपटने में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से ही इस गंभीर समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *