Mauro Icardi: कहा जाता है कि आज के समय में सच्चा प्यार और सच्चा यार मिलना मुश्किल होता है. वर्तमान समय में लोग बेहद सोच समझकर रिश्ते बनाते हैं. हालांकि फिर भी कई बार लोगों को अपने पार्टनर से धोखा मिल जाता है. कई बार तो रिश्तों में धोखे की वजह करीबी या फिर दोस्त ही होते हैं. अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी और उनकी पत्नी वांडा नारा के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ है. माउरो इकार्डी और वांडा नारा का तलाक होने वाला है. इकार्डी ने नारा पर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का उनके साथ खिलाड़ी से रिश्ता रहा है. वैसे आपको बता दें कि सालों पहले इकार्डी ने भी अपने साथी खिलाड़ी मैक्सी लोपेज को चीट करके ही साल 2014 में नोरा से शादी की थी लेकिन अब खुद उनके साथ धोखेबाजी हो गई है.
2008 में नारा ने मैक्सी लोपेज से की शादी
वांडा नारा अर्जेंटीना की रहने वाली हैं और वे एक मॉडल हैं. 38 वर्षीय नारा ने 2008 में अर्जेंटीना के फुटबॉलर मैक्सी लोपेज से शादी की थी. तब लोपेज और इकार्डी साथ में सैम्पडोरिया क्लब के लिए फुटबॉल खेलते थे. बताया जाता है कि लोपेज और इकार्डी के बीच दोस्ती का अच्छा रिश्ता था. हालांकि इसी बीच इकार्डी और लोपेज की पत्नी वांडा एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों का अफेयर शुरू हो गया. इसके बाद 2013 में वांडा और लोपेज का तलाक हो गया. वहीं बाद में इकार्डी इंटर मिलान के लिए खेलने लगे. 2014 में सैम्पडोरिया और इंटर मिलान के बीच हुए मैच में जब खिलाड़ी हैंड शेक कर रहे थे तब लोपेज ने इकार्डी से हाथ भी नहीं मिला था. इकार्डी ने लोपेज को धोखा दिया था. दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई थी.
2014 में इकार्डी-वांडा ने कर ली शादी
वांडा ने लोपेज को तलाक देने के बाद इकार्डी से शादी रचा ली. दोनों की शादी मई 2014 में हुई थी. हालांकि फिर बाद में इकार्डी के साथ वो ही हुआ जो उन्होंने अपने दोस्त मैक्सी लोपेज के साथ किया था. अब वांडा ने इकार्डी से धोखेबाजी की. वांडा को आगे जाकर इकार्डी की पूर्व टीम के साथ खिलाड़ी कीता बाल्डे से प्यार हो गया. कीता अभी सेनेगल के लिए खेलते हैं. जब वे और इकार्डी इंटर के लिए साथ खेलते थे तब कीता का इकार्डी की पत्नी संग अफेयर शुरू हो गया. इसे लेकर कीता बाल्डे की एक्स वाइफ सिमोना गुआटिएरी ने भी आरोप लगाए हैं. सिमोना और कीता ने 2022 में शादी की थी लेकिन दो महीने बाद ही सिमोना के लिए मानों सब कुछ खत्म हो चुका था. वांडा नारा और कीता के अफेयर की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया था कि वांडा ने दुबई में मेरे पति के साथ रहते हुए मुझे फोटो भेजी थी. उन्होंने कहा, 'एक महिला जो मेरे पति के साथ सोई और फिर उसने मुझे ये फोटो भेजीं. मुझे नहीं पता कि क्या कहना है. मैं और ज्यादा डिटेल्स में नहीं बताऊंगी. यह बहुत भयानक है'.
बेवफाई के आरोप, ले रहे तलाक
इकार्डी ने अपनी पत्नी नारा पर आरोप लगाया है कि वे घर पर भी कीता बाल्डे के साथ मौजूद थीं. CCTV फुटेज में दोनों साथ देखे गए थे. यह बात इकार्डी ने सिमोना गुआटिएरी को भी बताई थी. बता दें कि शादी के बाद इकार्डी और वांडा दो बेटियों फ्रांसेस्का और इसाबेला के पैरेंट्स बने थे. हालांकि नारा की धोखेबाजी के चलते साल 2019 से ही इकार्डी और नारा के तलाक का मामला कोर्ट में है.