छत्तीसगढ़-कबीरधाम में देर रात बच्चों से रास्ता पूंछते पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मां शाकंभरी जयंती के कार्यक्रमों में हुए शामिल

कबीरधाम।

कबीरधाम जिले से कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा यहां के दौरे पर हैं। बीती मंगलवार देर रात तक वे कई कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान एक ऐसा भी वाक्या हुआ कि देर रात डिप्टी सीएम विजय शर्मा को बच्चों से मदद लेनी पड़ गई। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंच सके।

दरअसल, वे सहसपुर लोहारा ब्लॉक के विभिन्न गांव में दौरे पर गए थे। इसी दौरान ग्राम धनौरा में उनका काफिला अचानक रुका, आसपास मौजूद बच्चों से उन्होंने कार्यक्रम स्थल के बारे में पूछा। फिर बच्चों को अपने वाहन में ही बैठाकर कार्यक्रम स्थल पहुंच सके। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के गोद में एक बच्चा बैठा था, जो आगे का रास्ता दिखा रहा था। वही कार्यक्रम में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस गांव में  41.65 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। इसी प्रकार वे जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित मां शाकंभरी जयंती के कार्यक्रमों में शामिल हुए। ग्राम भौंदा, तरेगांव मैदान में आयोजित आयोजनों में उन्होंने मां अन्नपूर्णा के अवतार मां शाकंभरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की साय सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है और सभी बुनियादी सुविधाओं में सुधार लाया जा रहा है।

लोगों से की वन टू वन चर्चा, विकास कार्य की घोषणा
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस दौरान लोगों से सीधा संवाद किया। उनकी मांग, समस्या और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके अनेक मांगों को तत्काल पूरा करते हुए विकास कार्यों की घोषणा भी की। ग्राम भौंदा में महतारी सदन और मांदी घाट से भौंदा तक सड़क निर्माण की घोषणा की। साथ ही ग्राम तरेगांव मैदान में महतारी सदन व 13 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। श्री शर्मा ने कहा कि गांव के महिलाओं को महतारी वंदन और बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को पेंशन की राशि पंचायत में ही मिलेगी। इस नई व्यवस्था के तहत महिलाओं को बैंक जाकर पैसे निकालने की आवश्यकता नहीं होगी। वे बैंक सखी या सीएससी के माध्यम से अपने गांव में ही राशि प्राप्त कर सकेंगी। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत के पास भवन निर्माण और शेड लगाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। इन भवनों में बैंक सखी और सीएससी को प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे इस योजना को सुचारु रूप से संचालित कर सकें।विजय शर्मा ने पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए समाज के सभी प्रमुखों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का अवतार हैं। पूरे प्रदेश में मां शाकंभरी जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पटेल समाज की प्रशंसा करते हुए इसे एक संगठित और सशक्त समाज बताया, जो प्रदेश में एकता और प्रगति का प्रतीक है। पटेल समाज का प्रमुख व्यवसाय कृषि और सब्जी-भाजी उत्पादन है, जो समाज को आजीविका के साधन प्रदान करता है। इसके साथ ही, पटेल समाज ने न केवल कृषि बल्कि हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *