दिल्ली चुनाव में पूर्वांचल का छाया मुद्दा, सरकार बनने पर कुंभ की तरह मनाया जाएगा छठ पर्व

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल का मुद्दा गरमाया हुआ है. सभी दल इस बड़े वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी तेज है. इसी बीच कांग्रेस दोनों दलों (BJP और AAP) पर हमलावर है. इस कड़ी में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने पर कुंभ की तरह छठ पर्व मनाया जाएगा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि BJP और AAP दोनों ने पूर्वांचलियों का अपमान किया है. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचल के लोगों की तुलना रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों से की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 500 रुपये का टिकट कटाकर ये लोग इलाज कराने दिल्ली आते हैं.

सरकार आने पर पूर्वांचल का सीएम हो सकता है
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर पूर्वांचल का सीएम भी हो सकता है. उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि उनका बयान दिल्ली के संदर्भ में था. मेरी उनसे बात हुई है, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि बिहार में वामदल, कांग्रेस और राजद का गठबंधन चुनाव में मजबूती से उतरेगा.

कुंभ की तर्ज पर मनाया जाएगा छठ पर्व
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर राष्ट्रीय दिल्ली में छठ पर्व कुंभ की तर्ज पर मनाया जाएगा. छठ पर्व के लिए यमुना के किनारे स्थान निर्धारित करके उसे जिला घोषित किया जाएगा. इस स्थान पर यमुना के घाट का नाम लोक गायिका शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा. BJP और आम आदमी पार्टी नेपूर्वांचली मतदाताओं की अनदेखी की. उन्हें महज वोट बैंक की नजर से देखा.

दिल्ली को बनाने में पूर्वांचल का बड़ा योगदान
अखिलेश सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समय दिल्ली में जो विकास के काम हुए दिल्ली के लोग आज भी याद करते हैं. दिल्ली को बनाने में पूर्वांचल के लोगों का बड़ा योगदान रहा है. कोरोना के समय पूर्वांचल के लोगों को प्रताड़ित करने की कोशिश की गई. ये बात कोई भूला नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *