लखीसराय में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत, एक घायल

लखीसराय: लखीसराय में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. एक रेल पटरी को पार करते समय हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीनों महिलाओं की मौत हो गई. मरने वाली महिलाएं सगी बहने थीं. वहीं इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखीसराय जिले के चानन के शहीद जितेंद्र हाल्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में मृत और घायल चारों महिलाएं सगी बहने हैं.

जानकारी के मुताबिक, चारों बहनें एक पैसेंजर ट्रेन से उतर कर ट्रैक को पार कर रही थीं. उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस आ गई. महिलाएं ट्रेन को देख नहीं पाईं और ट्रेन की चपेट में आ गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव 15 से 20 फीट की दूरी तक ट्रैक पर बिखर गए.

ब्रह्मभोज के लिए जा रही थीं महिलाएं
मृतकों में पिपरिया की निवासी संसर देवी, पीरगौरा की रहने वाली चंपा देवी, तथा पीरगौरा की ही निवासी राधा देवी शामिल हैं. वहीं एक बहन हादसे में बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. सभी बहनें अपने बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए गोपालपुर गांव जा रही थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद हडकंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *