दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए GRAP-3 लागू, AQI 472 तक पहुंचा

दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली के वजीरपुर का AQI सबसे ज्यादा 472 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, दिल्ली का सबसे कम AQI इहबास का 299 रिकॉर्ड किया गया है. आज शुक्रवार को दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई नजर आ रही है. बिगड़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए एक बार फिर से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली-NCR में GRAP-3 के नियमों को लागू कर दिया गया है.

दिल्ली के लोग इन दिनों ठंड और प्रदूषण की मार से जूझ रहे हैं. एक तरफ दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी हुई है. वहीं, दूसरी प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली के 29 इलाकों में से 28 पर वायु प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वजीरपुर का AQI सबसे ज्यादा 472 और विवेक विहार का AQI सबसे कम 299 दर्ज किया गया है. दिल्ली के 19 इलाकों में AQI 400 पार पहुंच गया है.

दिल्ली के 28 इलाकों में रेड अलर्ट
अलीपुर-403, अशोक विहार-453, बवाना-439, चांदनी चौक-366, डॉ करनी शूटिंग रेंज, 407, डीटीयू-384, द्वारका सेक्टर 8- 446, आईटीओ- 431, जहांगीरपुरी-445, जवाहरलाल नेहरू-427, लोधी रोड़-334, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम-435, मंदिर मार्ग-419, मुंडका-446, नजफगढ़-388, नरेला-415, नेहरू नगर-444, NSIT द्वारका-301, पटपड़गंज-445, पूसा-395, आरके पुरम-428, रोहिणी-455, शादीपुर-337, सिरी फोर्ट-436, सोनिया विहार-404, श्री ऑरोबिंदो मार्ग-345, विवेक विहार-469 और वजीरपुर-472 AQI दर्ज किया गया है.

GRAP-3 लागू हुआ
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. इसी के साथ 12 जनवरी यानी रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा बहुत सुधार होने की संभावना है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने एक बार फिर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-3) को लागू कर दिया है.

किन चीजों पर रहेगी रोक
GRAP-3 के लागू होने से दिल्ली में कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली-NCR में नए निर्माण और तोड़फोड़ रोक लगा दी गई है. गैर-इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल अंतरराज्यीय बसों पर प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली के सरकारी प्राथमिक स्कूलों (कक्षा-5 तक) के बच्चों की क्लास हाइब्रिड मोड चलेगी. राजधानी दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर पानी का छिड़काव और तेजी के साथ किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *