व्यापारी से ठग लिए 82 लाख, भूत-प्रेत और पैसे दोगुना करने का लालच देकर

बिलासपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसायी ने एक सेवादार के खिलाफ रकम दोगुनी करने का लालच देकर 82 लाख रुपए की ठगी की शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

जरहाभाठा में रहने वाले व्यवसायी ने ठगी की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि गोल बाजार में उसकी कपड़े की दुकान है। चार साल पहले चकरभाठा के गुरुद्वारा में उसकी मुलाकात दीपक केवलानी उर्फ ​​रणवीर से हुई थी। उस दौरान वह अपने भतीजे मयंक लछवानी के साथ चकरभाठा के गुरुद्वारा जाता था।

फिर दिखाने लगा भूत-प्रेत का डर

वहां सेवादार के तौर पर रहने वाले दीपक से उसकी जान-पहचान बढ़ी। इसके बाद करीब डेढ़ साल पहले उसने रकम दोगुनी करने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसाया। फिर उसने और मयंक लछवानी ने लालच में आकर दीपक केवलानी को अपने पास से और बाजार से पैसे दे दिए। इसके बाद उसने दोनों को रामा वैली स्थित मकान में रहने को कहा।

इस दौरान उसने उनसे कहा कि घर जाने पर पैसे खत्म हो जाएंगे। उसके झांसे में आकर दोनों ने अपने परिजनों को गुमराह किया और बताया कि वे हैदराबाद में हैं। इस दौरान उसने उन्हें भूत-प्रेत का डर भी दिखाया। आखिरकार ठगी का पता चलने पर उन्होंने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *