उज्जैन । 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच अचानक शहर में सुबह-सुबह लूट की इतनी वारदात बढ़ गई कि पुलिस खुद इस बात से परेशान हो गई थी कि आखिर शहर में ऐसा कौन सा गिरोह सक्रिय हो गया है, जो कि मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन में एक टीम बनाई थी जिसे इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की और 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र जब्त कर लिया। थाना नीलगंगा क्षेत्र में पांच दिनों पहले सुबह के समय आम जनता के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा मोबाइल छीनने एवं मंगलसूत्र झपटने की घटनाएं घटित की गई थीं, जिस पर थाना नीलगंगा, नानाखेड़ा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीमों द्वारा एक ही प्रकार का तरीका वारदात होने से लूट एवं चैन स्नैचिंग के पुराने आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला गया। टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए, साथ ही सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए थे। लेकिन आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उज्जैन शहर में है। जानकारी मिलने पर थाना नीलगंगा एवं नानाखेड़ा द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनाकर बड़नगर रोड़ पर मोहनपुरा गांव की रेलवे क्रॉसिंग के पास बदमाशों की घेराबंदी कर सात आरोपियों को पकड़ा। पुलिस से बचकर भागते वक्त दो आरोपियों के पैर में चोट आई है। आरोपियों से थाना नीलगंगा की घटना में लूटा गया मोबाइल, थाना नानाखेड़ा में लूटा गया मशरुका सोने का मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकल क्रमांक- MP-09 DM-2873, MP-09 DK-9574, MP-09 ZT-5773 जब्त की गई है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
सुबह-सुबह वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे इंदौर
आरोपी रात्रि के समय इंदौर से मोटरसाइकिलों से उज्जैन आते थे। सुबह के समय जब लोगों का मार्निंग वॉक का समय होता है तथा सड़कों पर भीड़ कम होती है, ऐसे समय पर लोगों को टारगेट बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं घटना घटित कर शहर के अन्य रास्तों से इंदौर भाग जाते थे। आरोपीगण पूर्व में भी लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। आरोपियों के विरुद्ध इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, हफ्ता वसूली के अपराध पंजीबद्ध हैं।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1- करण उर्फ लक्की पिता घनश्याम उम्र 19 वर्ष निवासी- गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा इंदौर
2- विशाल पिता कमल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी- गली नम्बर- 07 गोविन्द नगर खारचा इंदौर
3- दीपेश पिता दिनेश उम्र 31 वर्ष निवासी- म.नं. 331/2 गोविन्द नगर खारचा इंदौर
4- ओम पिता ओमनारायण उम्र 18 वर्ष निवासी- हरिपब्लिक स्कूल वाली गली थाना हीरानगर इंदौर
5- अभिशेक उर्फ भय्यु पिता दुलेसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी- गोविन्दनगर खारचा इंदौर
6- रोशन पिता आंन्द सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी- गढ़वाली मंदिर के पास, थाना सेक्टर 7, इन्द्रानगर फरीदाबाद हरियाणा हाल लक्की उर्फ करण का घर गोविन्द नगर खारचा इंदौर
7- सुधांशु उर्फ बाबु पिता शिव शंकर उम्र 20 वर्ष निवासी- म.नं. 175/1 यादव नगर बाणगंगा इंदौर स्थायी पता संत कबीर पथ खौफ दरबाजा बड़नगर जिला उज्जैन