दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर बनेंगी 5 पुलिस चौकी

भोपाल । रतलाम जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस (एटलेन) पर खासतौर पर रावटी व शिवगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा वाहनों पर पथराव किया जा रहा है। पिछले एक साल में अनेक बार वाहनों पर पथराव किए गए। एटलेन पर वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं है। इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी भी होने लगी है। अब पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के लिए एक्सप्रेस वे पर रतलाम जिले में पांच स्थानों पर पुलिस चौकियां बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जो शासन को भेजा जाएगा।

एक्सप्रेस वे पर गाडिय़ों पर लगातार हो रहे हैं पथराव


उल्लेखनीय है कि दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेस-वे के मध्य प्रदेश के 224 किमी के हिस्से में करीब एक साल से आवागमन शुरू हो गया है। मंदसौर, रतलाम व झाबुआ जिले के लिए बड़ी संख्या में वाहन प्रतिदिन गुजर रहे है। गत एक वर्ष में रावटी ब्रिज व शिवगढ़ के ग्राम बायडी तथा झाबुआ जिले से लगे क्षेत्रों में कई बार पथराव की घटनाएं हो चुकी है। एक फरवरी 2024 को पूर्व विेधायक दिलीप मकवाना के स्कार्पियों वाहन पर रावटी के समीप पथराव किया गया था, जिससे वे बाल-बाल बच गए थे। 13 व 14 जुलाई की दरमियानी रात भी कई वाहनों पर पथराव किया गया था, जिससे एक ट्राला व पांच कारों को नुकसान हुआ था। एक वाहन में सवार जितेंद्र पाटीदार निवासी ग्राम अमलेटा घायल हो गए थे। शिवगढ़ पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन पुलिस पथराव करने वालों का पता नहीं लगा पाई है।

पुलिसकर्मी 24 घंटे रहेंगे तैनात


एक्सप्रेस-वे पर अभी तक एक भी पुलिस चौकी नहीं है। इस कारण पथराव की घटना होने पर संबंधित थाने से पुलिस को घटना स्थल पहुंचने पर समय लगता है व कई थानों में स्टाफ की कमी के चलते पुलिस पर्याप्त पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती है। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में रिंगनोद, जावरा औद्योगिक क्षेत्र, नामली, शिवगढ व रावटी थाना क्षेत्र में एक-एक पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक्सप्रेस-वे पर पुलिस चौकी भवन बनाकर बल तैनात किया जाएगा। इससे वहां 24 घंटे पुलिस की उपलब्धता रहेगी और वाहन चालकों व यात्रियों को घटना-दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस की मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *