Varun Dhawan की ‘Baby John’ को मिला CBFC से U/A सर्टिफिकेट, रन टाइम पर अपडेट

। वरुण धवन की मास थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। वहीं इस फिल्म को पुष्पा 2 से तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला है।

पुष्पा 2 पहले ही 14 दिनों में सभी भाषाओं में 958 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी। इससे एक बात तो तय है कि बेबी जॉन को पुष्पा 2 से तगड़ा कॉम्पटीशन मिलने वाला है।

क्या है फिल्म का रन टाइम?

इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ती सुरेश और वामिक गब्बी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।साउथ एक्ट्रेस वामिक गब्बी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वहीं ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर और भी डिटेल्स शेयर किए हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। वहीं फिल्म का रन टाइम भी तय हो गया है। फिल्म का टोटल रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट और 35 सेकेंड की है। इस हिसाब से कुल तीन घंटे होने में फिल्म करीब 19 मिनट है।

सलमान खान करेंगे कैमियो

इस फिल्म में सलमान खान का कैमिया होगा। खबर है कि उन्होंने इस रोल के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की है। वहीं राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। एटली कुमार और कैलीस की जोड़ी से ये उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर से वो जवान की सफलता को दोहरा सकते हैं। कलीस इस फिल्म के निर्माता हैं तो वहीं एटली ने मुराद खेतानी के साथ मिलकर इसे डायरेक्ट किया है। वहीं जारा जियाना ने उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाया है।

तमिल फिल्म का रीमेक है बेबी जॉन

वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटोज शेयर की थीं जिसमें वो पूरी टीम के साथ गुजराती थाली एंजॉय कर रहे थे। बेबी जॉन की कहानी एटली की साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म थेरी से प्रेरित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *