नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल डेंगू से संक्रमित हो गई हैं। इस बार में उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। साथ ही दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाया है कि एजेंसी इस बीमारी को रोकने में नाकाम रही है। स्वाति मालीवाल ने पोस्ट कर कहा, मुझे पिछले एक हफ्ते से 103 डिग्री बुखार तक आ रहा है। टेस्ट कराया तो पता चला डेंगू है। दिल्ली में इस हफ्ते में ही 300 से ज्यादा केस डेंगू के रिपोर्ट हुए है। हर साल कि तरह इस बार भी एमसीडी इस बीमारी की रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रही है। जगह जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी फैली है। मैं सबसे आग्रह करती हूं कि इस बीमारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास खुद ही करें, एमसीडी से कोई आशा मत रखें। हर साल कि तरह इस बार भी एमसीडी इस बीमारी की रोकथाम करने में पूरी तरह असमर्थ रही है। जगह जगह पानी भरा हुआ है, गंदगी फैली है। मैं सबसे आग्रह करती हूं कि इस बीमारी से बचने के लिए हर संभव प्रयास खुद ही करें, एमसीडी से कोई आशा मत रखें।