नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सीएम आवास में शिफ्ट हो गई हैं लेकिन उनको लेकर सियासत गरमा गई है, जहां बीजेपी ने उन पर हमला बोला। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री आवास अभी पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर नहीं किया गया है। ऐसे में आतिशी बंगले में शिफ्ट कैसे हो सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल पर भी आवास खाली करने की नौटंकी करने का आरोप लगाया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सीएम हाउस में शिफ्ट होते ही एक बार फिर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएम हाउस यानि 6 फ्लैग स्टाफ रोड अभी पीडब्ल्यूडी को सौंपा ही नहीं गया है। ऐसे में आतिशी सीएम हाउस में कैसे शिफ्ट हो गईं। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना बंगला खाली ही नहीं किया था सिर्फ वीडियो के जरिए सीएम हाउस खाली करने की नौटंकी की थी।दरअसल 6 फ्लैग स्टाफ रोड की चाबी पीडब्ल्यूडी के कैंप ऑफिसर विजय कुमार को दी जानी चाहिए थी लेकिन चाबी सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेट्री प्रवेश रंजन झा को दी गई और कुछ घंटे बाद वापस भी ले ली गई। बीजेपी ने पीडब्ल्यूडी का लेटर जारी किया। इस लेटर में लिखा है गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड को खाली करने का प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है। साथ ही लेटर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि 6 फ्लैग स्टाफ रोड के निर्माण को लेकर विजिलेंस जांच भी चल रही है। विजय कुमार दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के कैंप ऑफिसर हैं। इनके जिम्मे ही मुख्यमंत्री आवास की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी होती है। विजय कुमार ने ही सीएम ऑफिस के स्पेशल सेक्रेट्री प्रवेश रंजन झा को चिट्ठी लिखकर ये जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री आवास की चाबियां उनको हैंड ओवर ही नहीं हुई हैं। साथ ही इस सरकारी बंगले, 6 फ्लैग रोड के कंस्ट्रेशन को लेकर विजिलेंस जांच चल रही है और जब तक सारी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जाती तब तक हम ये बंगला अलॉट नहीं कर सकते हैं। हालांकि इन सब के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने सामान के साथ मुख्यमंत्री सोमवार को सरकारी आवास में शिफ्ट हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नया ठिकाना मिल गया है। बताया गया कि उन्होंने शुक्रवार वो सीएम आवास खाली कर दिया। उनको लेकर जानकारी थी कि वह आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल के घर में रहेंगे।अशोक मित्तल का घर नई दिल्ली विधानसभा में है।